APRIL FOOL DAY |
दोस्तों आज हम बात करेंगे | "1 अप्रैल मुर्ख दिवस" के वारे में की "मुर्ख दिवस कब मनाया जाता है" और "मुर्ख दिवस क्यों मनाया जाता है"
"मुर्ख दिवस" कब मनाया जाता है |
दोस्तो सबसे पहले बात कर लेते है "मुर्ख दिवस" के वारे में की मुर्ख दिवस कब मनाया जाता है
जैसा की आप सभी को पता है की हर वर्ष के अप्रेल महीने की पहली तारीख को अप्रेल फूल डे यानि "मुर्ख दिवस" मनाया जाता है | दोस्तों अप्रैल फूल डे को "ऑल फूल डे" के नाम से भी जाना जाता है,
दोस्तों हालाँकि 1 अप्रेल "मुर्ख दिवस" अधिकारिक छुट्टी का दिन नहीं है लेकिन इस दिन को एक ऐसे रूप में जाना और मनाया जाता हैं जब सभी लोग अपने मिलने वाले, मित्र, रिश्तेदार, परिवार वाले, पड़ोसियों, शिक्षक सह्कर्मी, आदि सभी लोगो के साथ कोई भी मजाक अथवा मूर्कखतापूर्रण व्यव्हार करते हैं
यह भी पढ़ें- मनुष्य के पैर में कितनी हड्डियाँ होती हैं --
दोस्तों 1 अप्रैल "मुर्ख दिवस" को सभी लोग एक दुसरे को मुर्ख बनाना चाहते है लेकिन बनना कोई नहीं चाहता और इस दिन सभी लोग इतने सतर्क होते हैं की किस गंभीर बात हो भी ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते है
दोस्तों इस दिन हर कोई एक दुसरे को मुर्ख भी बना देता है और कोई भी किसी बात का बुरा भी नहीं मानता है
"मुर्ख दिवस" मानते क्यों हैं, इसकी शुरुआत कहाँ से हुयी |
दोस्तों "मुर्ख दिवस" को लेके कुछ मजेदार किस्से प्रचलित है
1. शादी का आमंत्रण -- दोस्तों कहा जाता है की इंग्लेंड के राजा "रिचर्ड द्वितीय" और बोहेमिया की रानी "ऐनी" ने साथ मिलकर ऐलान करते हुए कहा की वे दोनों "32 मार्च 1381" के दिन अपनी सगाई करने वाले हैं यह बात सुनकर सभी लोग बहुत कुश हुए और जस्न मनाया गया और सभी लोग इस दिन के लिए तैयारियाँ करने लगे लेकिन जब 31 मार्च आया तो उन्हें अहसास हुआ की उन सभी लोगो को "मूर्च" बनाया गया है क्योकि 32अप्रैल तो कभी आएगा ही नहीं | दोस्तों इस दिन भी "1 अप्रैल मुर्ख दिवस" था |
दोस्तों यदि आप इतिहास हो उठा के देखेंगे तो आपको उसमे मूर्खतापूर्ण बहुत सी कहानियां-किस्से मिल जायेंगे जिसमे से एक ये भी है
2. गधों के स्नान की अफवाह-- दोस्तों कहा जाता है की "1 अप्रैल 1860" लन्दन में रहने वाले हजारो लोगो के यहाँ पर पोस्ट के द्वारा एक सुचना आयी जिसमे लिखा था की आपको आज शाम "टॉवर ऑफ़ लंदन" में सफ़ेद गधों के स्नान का कार्यक्रम होगा जिसके लिए आपको आमंत्रित की गया है कृपया आते समय कार्ड जरुर लायें, जैसे-जैसे शाम हो रही थी "टॉवर ऑफ़ लंदन" के सामने लोगो की भीड़ जुड़ना सुरु हो गयी और उसके बाद सभी लोग अन्दर जाने के लिए एक दुसरे को धक्का देने लगे लेकिन किसी को टॉवर के अन्दर नहीं जाने दिया गया क्योकि "टॉवर ऑफ़ लंदन" के अन्दर आम जनता के वर्जित था जब सभी लोगो को पता चला की उन्हें "मुर्ख" बनाया गया है तो सभी लोग अपने अपने घर वापस लौट गए | दोस्तों इस दिन भी "1 अप्रैल मुर्ख दिवस" था
तो दोस्तों ये थे "1 अप्रैल मुर्ख दिवस" के कुछ मजेदार किस्से हालाँकि मुर्ख दिवस की सुरुआत की कोई मुख्या जानकारी नहीं है अगर जानकारी अच्छी लगी हो हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें | हमारी साईट पर इस प्रकार की और भी बहुत सी जानकारी भरी पोस्ट है तो आप एक बार उन पोस्ट को भी विजिट जरुर करें