दोस्तों इंटरनेट के बढ़ते दौर में कुछ भी सुरक्षित नहीं हैं ऐसे में यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल करते है और आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में आपको कोई महत्वपूर्ण डाटा है या कोई भी जरुरी डाक्यूमेंट्स हैं तो ऐसे में दोस्तों सभी चाहते है की उनका जो भी जरुरी डाटा है वह किसी को दिखाई ना दे और वह डाटा सभी से छुपा रहे तो, दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करेंगे की आप अपने "कंप्यूटर में किसी भी फोल्डर को कैसे छुपा सकते हैं" जिससे आपकी जरुरी चीजो को कोई नहीं देख पायेगा |
दोस्तों हम आपको बताएँगे की आप किस तरह से किसी भी फोल्डर को छुपा सकते हैं वह प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं--
फोल्डर कैसे छिपाएं--
यह भी पढ़िए -रंग का राज --
1 -दोस्तों सबसे पहले आप जिस किसी भी फोल्डर को छुपाना चाहते हैं आप उस "फोल्डर पर राईट क्लिक करें और प्रोपर्टीस पर जाएँ"2- दोस्तों प्रोपर्टीस में आने के बाद आपको निचे एक आप्शन मिलेगा "HIDDEN" उस पर क्लिक करके उसको चेक कर देना हैं उसके बाद आपको अप्लाई करके ओके कर देंन हैं
दोस्तों अब आप देखेंगे की जो आपका फोल्डर है वह वहां से गायव हो गया है दोस्तों अब आगे बढ़ते हैं और जानते है की जो फूल्डर हमने छुपाया है वह वापस कैसे आएगा --
फोल्डर को वापस कैसे लाये--
यह भी पढ़े-चेहरे पर गोरापन कैसे लायें --
1- दोस्तों फोल्डर को दोवारा से वापस लाने के लिए आपको सबसे पहले जाना हैं "स्टार्ट मेनू" में ( स्टार्ट मेनू को आप विंडोज बटन से भी ओपन कर सकते हो ) और वहा पर सर्च करना हैं "FOLDER" तो आपको एक आप्शन मिलेगा "फोल्डर एक्स्प्लोरर आप्शनस"उस पर क्लिक कर देना हैं
2- फोल्डर आप्शन को ओपन करने के बाद आपको ऊपर "VIEW" के आप्शन पर क्लिक करके व्यू के आप्शन में आजाना हैं जिसमे आपको निचे एक आप्शन मिलेगा "SHOW HIDDEN FILES, FOLDERS AND DRIVES-ON" उस पर क्लिक करके उसको सेलेक्ट कर देना हैं और उसके बाद निचे "अप्लाई" पर क्लिक करके "ओके" कर देना हैं
अप्लाई करने के बाद आप वापस वाही पर जाएँ जहाँ पर अपने वह फोल्डर रखा हुआ है आप देखेगे की जो फोल्डर अपने छुपाया है वह वापस आ गया है
यह भी पढ़ें --मुर्ख दिवस 1 अप्रैल को क्यों मनाया जाता है --
दोस्तों तो यह था आज का लेख जिसमे अपने सीखा की किसी भी फोल्डर को कैसे छुपाते हैं
दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और दोस्तों यहाँ पर इस प्रकार की और भी बहुत सी पोस्ट है तो आप उन्हें भी पढना ना भूलें हम मिलते है आपको अगली पोस्ट में |
पोस्ट पढने के लिए धन्यबाद