नमस्कार दोस्तों आज इस ब्लॉग मे हम बात करेंगे कि अपने "चेहरे पर गोरापन कैसे लायें"दोस्तों इस ब्लॉग में हम कुछ तरीके कुछ टिप्स हम आपको बताएँगे जिसकी मदद से आप अपने चेहरे को गोरा बना सकते हो, दोस्तों हम आज जो तरीके और टिप्स आपको बताएँगे उसमे हम जो भी चीजे इस्तेमाल में लेंगे बो सब आपको आपके घर पर ही मिल जाएँगी उसके लिए आपको कही भी बाजार या किसी शॉप पर जाने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी |
दोस्तों आजकल की ये भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में अक्ससर हम सब लोग काफी समय बाहर व्यतीत करते है तो बाहर बहुत ज्यादा प्रदुषण होने की वजह से हमारे शरीर पर गन्दगी जम जाती है जिसकी वजह से हमारा शरीर कला सा नजर आता है जिसमे सबसे पहले आता है हमारा चेहरा जिसको हम हमेशा साफ और गोरा बनाना चाहते हैं
"चेहरे पर गोरापन लाने" के लिए क्या क्या इस्तेमाल में लेंगे
तो दोस्तों चेहरे पर गोरापन लाने के लिए हम कुछ चीजे इस्तेमाल में लेने वाले है वो कुछ इस प्रकार हैं
- टमाटर का रस
- ऐलोवेरा जेल
- चावल का आटा
- हल्दी
"चेहरे पर गोरापन लाने" के लिए इन चीजो का पेस्ट कैसे बनायेंगे |
तो दोस्तों "चेहरे पर गोरापन लाने"के लिए ऊपर दी गयी इन सब चीजो का पेस्ट कैसे बनायेंगे इसके वारे में जान लेते है जिससे कि हम उस पेस्ट को अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर पाये
टमाटर का रस |
- टमाटर का रस -- दोस्तों सबसे पहले हम एक बर्तन लेलेंगे उसके बाद हम एक टमाटर लेंगे उसे आधा काट लेंगे उसके बाद हम आधे कटे हुए टमाटर को पीस कर उसका रस निकल लेंगे (रस निकलने के लिए आप मिक्सर का इस्तेमाल कर सकते हैं ) औ उस पिसे हुए टमाटर को हम दुसरे बर्तन में छान लेंगे जिससे टमाटर के रस के साथ टमाटर के बीज और छिलका ना जाये | अब बढ़ते है अगली चीज की तरफ ----
ऐलोवेरा जेल |
- ऐलोवेरा जेल -- दोस्तों अब जो अगली चीज आती है वो है ऐलोवेरा जेल जिसको बनाने के लिए आप ऐलोवेरा का पोधा इस्तेमाल कर सकते हैं यदि आपके घर पर ऐलोवेरा का पौधा नहीं है तो आप बाजार का केमिकल फ्री कोई भी ऐलोवेरा जेल ले सकते हैं लेकिन यदि आपको ऐलोवेरा का पौधा मिल जाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा | अब बढ़ते हैं अगली चीज की तरफ ---
चावल का आटा |
- चावल का आता -- दोस्तों अब जो चीज हम इस्तेमाल में लेंगे वो हैं चावल का आटा दोस्तों चावल आटा हम लगभग 2 चम्मच इस्तेमाल में लेंगे और इसे भी हम उस टमाटर और ऐलोवेरा जेल के पेस्ट में मिक्स कर देंगे, दोस्तों आप चावल का आटा या तो बाजार से ले सकते हो या आप इसे घर पर ही बना सकते हो - दोस्तों चावल का आटा बनाने के लिए आपको सबसे पहले चावल लेने है उसके बाद उन्हें पानी मे 10 मिनिट से 20 मिनिट के लिए भिगो के रख देंगे | 10 मिनिट से 20 मिनिट के बाद चावल को पानी से निकाल लेंगे और लगभग 10 मिनिट के लिए हवा में रख देंगे जिससे चावल को थोड़ी सी हवा लग जाएगी और चावल का सारा पानी सूख जायेगा उसके बाद आप चावल को किसी मिक्सर की मदद से पीस लेंगे और अब आपका चावल का आता बनकर तैयार हैं | तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप चावल का आटा बना सकते हो | अब बढ़ते है अगली चीज की तरफ ---
हल्दी |
- हल्दी --दोस्तों अब जो चीज हमें लेनी है वो है हल्दी जिसको हम आधी चम्मच इस्तेमाल में लेंगे दोस्तों हल्दी को आप कोई भी इस्तेमाल में ले सकते हैं लेकिन आप आपके घर की बिना पिसी हल्दी को घर पर ही पीस कर इस्तेमाल में लेंगे तो ज्यादा अच्छा रिजल्ट मिलेगा |आईएन इन सव को चीजो को एक बर्तन में डाल कर मिक्स कर लें उसके बाद थोडा गाड़ा पेस्ट बन कर तैयार हो जायेगा |
"चेहरे पर गोरापन लाने" के लिए इन चीजो के बने पेस्ट को अपने चेहरे पर कैसे लगायें |
सभी चीजों का मिश्रण
दोस्तों इन सब चीजो का इस्तेमाल करके हमने पेस्ट तो बना लिया लेकिन अब इसे हम अप्लाई (लगाना) कैसे करेंगे इसके बारे में बात करते हैं
- सबसे पहले आपने जो पेस्ट बनाया है उस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाना है
- फिर आपको अपने चेहरे पर धीरे-धीरे अपने हाथ से लगभग 3 से 4 मिनिट तक मसाज देनी है
- मसाज देने के बाद आपको लगभग 10 मिनिट तक अपने चेहरे पर लगा रहने दें
- उसके बाद अपने चेहरे को ऐलोवेरा फेस वाश से साफ़ कर लेना हैं
- इसे आप एक सप्ताह में 2 से 3 बार इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर गोरापन और ग्लो आना सुरु हो जायेगा |
ऐलोवेरा फेस वाश से साफ़ इस लिए साफ़ करना है किजो पेस्ट अपने बनाया है उसमे हल्दी है जिसका पीलापन आपके चेहरे पर लग जायेगा ऐलोवेरा फेस वाश से आप अपने चेहरे को साफ़ करोगे तो सारा का सारा पीलापन आपके चेहरे से निकल जायेगा |
ध्यान दें - किसी भी उपाय या तरीके से गोरापन धीरे-धीरे ही आता हैं इसके लिए काफी समय भी लग सकता है इस लिए थोडा सा धेर्य रखें
नोट => यह उपाय हमारा खुद के ऊपर अप्लाई किया हुआ है इसमें इस्तेमाल होने वाली सभी चीजे नेचुरल है और इससे कोई साइड इफ़ेक्ट होने की कोई सम्नभावना नहीं हैं|
तो दोस्तों ये थी हमारी छोटी सी जानकारी कि "चेहरे पर गोरापन कैसे लायें" अगर जानकारी अच्छी लगी हो हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें | हमारी साईट पर इस प्रकार की और भी बहुत सी जानकारी भरी पोस्ट है तो आप एक बार उस उन पोस्ट को भी विजिट जरुर करें