दोस्तों आज इस लेख में हम बात करेंगे "इनपुट और आउटपुट डिवाइस" के वारे में कि "इनपुट डिवाइस क्या होते हैं" और "आउटपुट डिवाइस क्या होते हैं"
इनपुट और आउटपुट डिवाइस |
दोस्तों आजकल हम कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं तो उसके साथ हम बहुत से और भी डिवाइस इस्तेमाल करते हैं जो हमें नहीं होता है की जो डिवाइस हम इस्तेमाल कर रहे हैं वह "इनपुट डिवाइस" हैं या "आउटपुट डिवाइस" है तो आज हम यही जानेंगे ---
कैसे पहचाने इनपुट और आउटपुट डिवाइस को--
दोस्तों डिवाइस को पहचानने के लिए हम साधारण भाषा में समझते हैं दोस्तों हम आपको बता दें, मान के चलिए एक कंप्यूटर है तो "जिस किसी डिवाइस से चीजे कंप्यूटर के अन्दर जा रही होती हैं वह इनपुट डिवाइस होते हैं" और दोस्तों "जिस किसी डिवाइस से चीजे कंप्यूटर से बाहर आ रही होती हैं वह आउटपुट डिवाइस होते हैं"
यह भी पढ़िए -रंग का राज --
इनपुट डिवाइस --
- कीबोर्ड
- माउस
- स्कैनर
- माइक्रोफोन
- बारकोड स्कैनर
- वेबकैम
- जोय्स्टिक
- फिंगरप्रिंट डिवाइस
- टचपैड, इत्यादि
यह भी पढ़े-चेहरे पर गोरापन कैसे लायें --
आउटपुट डिवाइस --
- मॉनिटर
- प्रिंटर
- स्पीकर
- हैडफ़ोन
- प्रोजेक्टर, इत्यादि
दोस्तों ये होते हैं "इनपुट और आउटपुट डिवाइस" उम्मीद करते हैं कि आपके जो भी सवाल थे उनका जबाब मिल गया होगा और आपको पता चल गया होगा की "इनपुट और आउटपुट डिवाइस" क्या होते हैं
दोस्तो यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों के साथ इस फोस्ट को जरुर शेयर करें दोस्तों इस प्रकार की और भी बहुत सी पोस्ट दी हुयी है आप उन्हें भी पढना ना भूलें |
पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यबाद