मनुष्य पैर की हादियाँ |
दोस्तों आज इस लेख में हम बात करेंगे मनुष्य के पैर की हडियों के वारे में कि "मनुष्य के पैर में कितनी हादियाँ होती हैं "
मनुष्य के पैर में कितनी हादियाँ होती हैं
दोस्तों यदि आपके मन में भी यह प्रश्न आया है कि "मनुष्य के पैर में कितनी हादियाँ होती हैं " तो उसका जबाब है "मनुष्य के पैर में 28 हादियाँ होती हैं "
यह भी पढ़े-चेहरे पर गोरापन कैसे लायें --
दोस्तों जैसा की आपको पता है साइंस की रिसर्च के बार यह बात सामने आई है की मनुष्य शरीर के अन्दर कुल "206" हड्डियाँ पाई जाती है जिसमे यदि हम देखें तो जो नवजात शिशु जो होते हैं उनके शरीर के अन्दर कुल "300" हड्डियाँ पायी जाती है यह बात सुनने के बात आपके मन में एक प्रश्न खड़ा हो रहा होगा की जब शिशु के अन्दर "300" हड्डियाँ होती है तो फिर साधारण मनुष्य होते हैं उनके शरीर में "206" हड्डियाँ कैसे होती है
यह भी पढ़ें --मुर्ख दिवस 1 अप्रैल को क्यों मनाया जाता है --
जो दोस्तों आपको हम बता दें कि जैसे-जैसे शिशु की उम्र बढती जाती है वेसे-वेसे कुछ हड्डियाँ आपस में जुड़ जाती है| जिसके बाद एक व्यापक मनुष्य के अन्दर कुल "206" हड्डियाँ रह जाती हैं |
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं की आपके मन जो प्रश्न था उसका उतर आपको मिल गया होगा अगर जानकारी अच्छी लगी हो हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें | हमारी साईट पर इस प्रकार की और भी बहुत सी जानकारी भरी पोस्ट है तो आप एक बार उन पोस्ट को भी विजिट जरुर करें