Wishlist & Checkout page is available for premium users Buy Now
Posts

VPN क्या होता है - VPN KYA HOTA HAI

VPN क्या होता है - VPN KYA HOTA HAI
Color :
Size :

 दोस्तों आज इस लेख में हम बात करेंगे "VPN क्या होता हैं"  "VPN के फायदे और नुकसान" 



"VPN क्या होता हैं" 

दोस्तों सबसे पहले बात कर लेते हैं "VPN" होता क्या हैं 
दोस्तों "VPN" होता है क्या यह जान लेते हैं  दोस्तों "VPN" की फुल फॉर्म होती " VIRTUAL PRIVATE NETWORK"  दोस्तों जैसा की आप वर्चुल प्राइवेट नेटवर्क से समझ ही पा रहे होंगे कि यह एक प्राइवेट नेटवर्क हैं 
तो दोस्तों यह एक विर्चुल प्राइवेट नेटवर्क यानि की वाहर के किसी देश का सर्वर होता है जो आपको वाहर देश से मिलता है | 

"VPN के फायदे"

दोस्तों  अब बात कर लेते हैं की "VPN" को इस्तेमाल करने के फायदे क्या हैं |
दोस्तों "VPN"  को इस्तेमाल करने के फायदे तो बहुत से हैं जिसमे से कुछ फायदे इस प्रकार हैं 

1. IP ADDRESS- IP ADDRESS को बदल देता हैं जिसकी मदद से आप जिस किसी डिवाइस में इसे इस्तेमाल करते हो तो उसकी लोकेशन बदल जाती है  जिसकी मदद से आप कही आप किसी लोकेशन पर होते है और  "VPN"  के इस्तेमाल  से आप अपने फ़ोन कंप्यूटर,  फ़ोन ,टेबलेट  इत्यादि की लोकेशन बदल सकते हो 
2.ACCESS BLOCKED WEBSITES- दोस्तों क्या होता है की किसी किसी देश में कुछ वेबसाइटस सरकार द्वारा बेन या ब्लाक कर दी जाती है तो आप  "VPN"  की मदद से अपने डिवाइस की लोकेशन बदल कर आप किसी भी वेबसाइट को खोल सकते हो और इस्तेमाल कर सकते हो |

"VPN के नुकसान "

1. का सबसे बड़ा नुकसान ये है कि इसे यूज़ करके हैकर अपनी कई हद तक अपनी पहचान छुपाने में कामयाब हो जाते हैं. 
2.अगर आप वीपीएन का इस्तेमाल करके इन्टरनेट चला रहे है तो आपको स्लो स्पीड मिलेगी क्योंकि आपके और गूगल के बीच एक और सर्वर जुड़ जाता है जिसे हम VPN सर्वर कहते हैं.
3. यदि "VPN"  आपके किसी भी डिवाइस में कन्नेक्ट कर रखी है  तो यदि आप कही  ट्रेवल कर रहे हैं तो उसमे आपकी लोकेशन बदल जाएगी तो आपको पता नहीं चल पायेगा की आप उस समय किस जगह पर हो|

दोस्तों हमने यहाँ पर यह जाना की  ""VPN" क्या होता है"  "VPN"  के कुछ फायदे और "VPN"  के नुकसान के वारे में जाना और दोस्तों अब जान लेते हैं  "VPN"  को इस्तेमाल करने के वारे में की यदि हमें  "VPN"  इस्तेमाल करनी हो तो कंप्यूटर में कैसे करेंगे ----

1. दोस्तों कंप्यूटर में  "VPN"  इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका ना है ओपरा मिनी ब्राउज़र जिसकी मदद से आप  "VPN"  को इस्तेमाल करे सकते है 

सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

2. दोस्तों सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद आप उसे इनस्टॉल कर लें  निचे दिए गए चित्रों पर ध्यान दें 
* सबसे पहले सॉफ्टवेयर पर राईट क्लिक करके उसे ओपन कर लें * 

* उसके बाद आपको इनस्टॉल पर क्लिक करें *

* अब आप देखेंगे की वह सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने लगा है उसके बाद ओपन हो जायेगा *

दोस्तों आपके कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल हो गया है और अब आपको ओपेरा मिनी ब्राउज़र ओपन करना है और उसमे निचे दिए गए कुछ चित्रों की मदद से समझाया गया है की आपको "VPN" इस्तेमाल कैसे करनी हैं 


* 1.सबसे पहले आपको सेटिंग्स में जाना हैं *


* थोडा निचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको एक आप्शन मिलेगा एडवांस्ड का उस पर क्लिक करें *

* एडवांस्ड में जाने के बाद थोडा निचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको "VPN" का आप्शन मिलेगा आप उसे ओन कर देंगे *


"VPN" ऑन हो जाने के बाद आप वापस आकर देखेंगे की सर्च बार के पास में एक "VPN" का आइकॉन भी दिख रहा है यानि की "VPN" ऑन हैं *

तो दोस्तों आप इस तरह से "VPN" का इस्तेमाल कर सकते हैं  जो आपके बहुत काम आएगी और काफी ज्यादा हेल्प भी करेगी |
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की जानकारी यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे और दोस्तों यहाँ पर इस तरह की और भी बहुत सी पोस्ट है तो आप उन्हें ही पढ़ना न भूलें |

पोस्ट पढने के लिए धन्यबाद---







Post a Comment

Message via WhatsApp

Send instant messages & product details through Whatsapp.

Money Back

If goods have problem we'll return your good.

24/7 Support

Our dedicated support is available to help you.