नमस्कार दोस्तों आज कल हर जगह पर हम लॉक का इस्तेमाल करते हैं वह फिर चाहे हमारा कंप्यूटर हो या फ़ोन हो या फिर वह हमारा घर ही क्यों ना हो तो दोस्तों इस लेख में हम बात करेंगे की कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाये यानि की कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाते हैं पासवर्ड यदि पहले से लगा है तो उसे हम कैसे बदलेंगे इस के ऊपर आप इस लेख में बात करेंगे
कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाये |---
दोस्तों सबसे पहले बात कर लेते है कि हमारा जो कंप्यूटर है उसमे हम पासवर्ड कैसे लगा सकते हैं
तो दोस्तों पासवर्ड को सेट करने के लिए यहाँ कुछ तरीके बताये गए उन्हें ध्यान से पढ़े और चित्रों पर ध्यान दें
- तो दोस्तों सबसे पहले आपको विंडोज ओपन करके वहां पर सर्च करना है "SIGN IN OPTIONS" निचे दिए चित्र को देखें ---
![]() |
साईन इन आप्शन |
और यह सर्च करने के बाद उस पर क्लिक करके ओपन कर लेना है |
- साईन इन आप्शन ओपन होने के बाद निचे पासवर्ड वाले आप्शन पर क्लिक करें तो निचे "ADD" का आप्शन आजायेगा उसपर क्लिक कर दें निचे दिए गए चित्र को देखें -------
- ADD वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक नयी विंडो ओपन हो जाएगी निचे दिए गए चित्र को देखें ----
![]() |
सेट पासवर्ड |
- जहाँ आपको तीन आप्निशन मिलेंगे जिसमे पहले आप्शन (NEW PASSWORD) में आपको वह पासवर्ड डालना है जो आप अपने कंप्यूटर में लगाना कहते हो, उसके बाद दुसरे आप्शन (CONFIRM PASSWORD) में आपको जो पासवर्ड अपने पहले आप्शन डाला है वैसा ही दोवारा से डाल देना है , उसके बाद तीसरे आप्शन (PASSWORD HINT) में आपको कुछ ऐसा लिखना है जिसको पढ़ने के बाद आपको आपका पासवर्ड ध्यान आजाये यदि कभी आप अपना पासवर्ड भूल जाते है तो तीसरे आप्शन में लिखी हुयी हिंट आपको आपका पासवर्ड याद रखने में मदद करेगी, तीनो आप्शन को, भरने के बाद निचे दिए "NEXT" वाले आप्शन पर क्लिक कर दें |
- उसके बाद एक और नयी विंडो ओपन हो जाएगी जिसमे निचे "FINISH" वाले आप्शन पर क्लिक करके फिनिश कर दें निचे दिए गए चित्र को देखें-----
दोस्तों अब आपका पासवर्ड लग गया है
कंप्यूटर में लगे पासवर्ड को कैसे बदलें |--
दोस्तों पासवर्ड तो हम लगाना सीख गए है अब हम जान लेते है की हमारे कंप्यूटर में जो पासवर्ड लगा हुआ है उसे कैसे बदल सकते हैं तो दोस्तों पासवर्ड को बदलने के लिए यहाँ कुछ तरीके बताये गए उन्हें ध्यान से पढ़े और चित्रों पर ध्यान दें
- तो दोस्तों सबसे पहले आपको विंडोज ओपन करके वहां पर सर्च करना है "SIGN IN OPTIONS" निचे दिए चित्र को देखें ---
![]() |
साईन इन आप्शन |
और यह सर्च करने के बाद उस पर क्लिक करके ओपन कर लेना है |
- साईन इन आप्शन ओपन होने के बाद निचे पासवर्ड वाले आप्शन पर क्लिक करें तो निचे "CHANGE" का आप्शन आजायेगा उसपर क्लिक कर दें निचे दिए गए चित्र को देखें -------
![]() |
पासवर्ड आप्शन |
CHANGE वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक नयी विंडो ओपन हो जाएगी निचे दिए गए चित्र को देखें ----
![]() |
करंट पासवर्ड |
- जहाँ आपको एक आप्शन मिलेगा "CURRENT PASSWORD" उस आप्शन में आपको वह पासवर्ड डालना है जो आपके कंप्यूटर में पहले से लगा है तो आप उस आप्शन में वही पासवर्ड डाल दीजिये जो आपके कंप्यूटर में पहले से लगा हुआ है , पासवर्ड डालने के बाद निचे दिए गए "NEXT"1वाले आप्शन पर क्लिक करके नेक्स्ट कर दें
यह भी पढ़ें --कंप्यूटर में फोल्डर को कैसे छिपाएं ---
NEXT वाले आप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक नयी विंडो ओपन हो जाएगीजिसमे फिर से वाही सब आप्शन आ जायेंगे को हमें पासवर्ड को सेट करते समय मिले थे तो हम दोवारा से वाही प्रक्रिया अपनाएंगे, निचे दिए गए चित्र को देखें ----
![]() |
सेट पासवर्ड |
- जहाँ आपको तीन आप्निशन मिलेंगे जिसमे पहले आप्शन (NEW PASSWORD) में आपको वह पासवर्ड डालना है जो आप अपने कंप्यूटर में लगाना कहते हो, उसके बाद दुसरे आप्शन (CONFIRM PASSWORD) में आपको जो पासवर्ड अपने पहले आप्शन डाला है वैसा ही दोवारा से डाल देना है , उसके बाद तीसरे आप्शन (PASSWORD HINT) में आपको कुछ ऐसा लिखना है जिसको पढ़ने के बाद आपको आपका पासवर्ड ध्यान आजाये यदि कभी आप अपना पासवर्ड भूल जाते है तो तीसरे आप्शन में लिखी हुयी हिंट आपको आपका पासवर्ड याद रखने में मदद करेगी, तीनो आप्शन को, भरने के बाद निचे दिए "NEXT" वाले आप्शन पर क्लिक कर दें |
- उसके बाद एक और नयी विंडो ओपन हो जाएगी जिसमे निचे "FINISH" वाले आप्शन पर क्लिक करके फिनिश कर दें निचे दिए गए चित्र को देखें-----
दोस्तों अब आपका पासवर्ड बदल गया है
तो दोस्तों उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी दोस्तों यदि आपको पोस्ट पसंद आई है तो यह पोस्ट अपने सभी दोस्तों के पास शेयर जरुर करें
दोस्तों यदि आपको इस पोस्ट का विडियो टुटोरिअल देखना है तो निचे दिए गये लिंक से विडियो को देख सकते हैं |